गांजियाबाद। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एसीएस गृह को एक पत्र लिखकर बताया कि पहले जो उन्होंने पुलिस आयुक्त के खिलाफ जताई आशंका जताई थी वह सच साबित हुई है। विधायक ने कहा पुलिस आयुक्त ने महिला पत्रकार से मारपीट एवं गाड़ी तोड़ने के प्रकरण में दबाव बनाकर नामजद आरोपियों को भाजपा कार्यालय भेजकर विरोध प्रदर्शन कराया था। उन्होंने दावा किया है कि उनके प्रदर्शनकारियों के ऑडियो भी मौजूद है मामले को उजागर करने के लिए पर्याप्त है।
गौरतलब है कि विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पूर्व में लिखे पत्र में पुलिस आयुक्त पर लोगों को दबाव में लेकर उनके खिलाफ फ़र्ज़ी मुकदमें लिखवाने एवं हत्या कराने तक के आरोप लगाए थे। विधायक ने पुलिस आयुक्त पर बजाय कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के राजनीति करने का आरोप लगाया है। एसीएस से मामलें में कार्यवाही की मांग की है।
*यहां पढ़ें विधायक का लिखा पूरा पत्र: