लोकसभा चुनाव 2024: किस राज्य में किन तारीखों में, कितने चरणों में होंगे चुनाव, यहां जानें सारी डिटेल्स

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने आम चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है। ईसीआई ने राज्यवार तारीखें और चरणों में चुनाव कराने की जानकारी दे दी है। देशभर में 7 चरणों में चुनाव होगा> 4 जून को रिजल्ट आएगा।

आंध्र प्रदेश- आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों पर चौथे चरण में 13 मई को एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे.
अरुणाचल प्रदेश में कुल 2 सीटों पर 1 चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.
असम- असम में कुल 14 सीटों पर, तीन चरणों में, 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई को चुनाव होंगे.
बिहार- बिहार में कुल 40 सीटों पर सभी 7 चरणों में 19, 26 अप्रैल, 7, 13, 20, 25 मई और 1 जून को वोट डाले जाएंगे.
छत्तीसगढ़- छत्तीसगढ़ में 11 सीटों पर 3 चरणों में, 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई को चुनाव होंगे.

छत्तीसगढ़ में पहले चरण में बस्तर में, दूसरे चरण में राजनांदगांव, महासमुंद व कांकेर में, तीसरे चरण में दुर्ग, रायपुर, जांजगीर -चांपा, कोरबा, सरगुजा, रायगढ़, बिलासपुर सीट पर मतदान हो सकता है.

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2019 में निर्वाचित उम्मीदवारों की लिस्ट
1- Sarguja (ST) सीट से Renuka Singh BJP पार्टी से
2- Raigarh (ST) सीट से Gomati Sai BJP पार्टी से
3- Janjgir Champa (SC) सीट से Guharam Ajgalley BJP पार्टी से
4- Korba सीट से Jyotsna Charandas Mahant INC पार्टी से
5- Bilaspur सीट से Arun Sao BJP पार्टी से
6- Rajnandgaon सीट से Santosh Pandey BJP पार्टी से
7- Durg सीटे से Vijay Baghel BJP पार्टी से
8- Raipur सीट से Sunil Kumar Soni BJP पार्टी से
9- Mahasamund सीट से Chunni Lal Sahu BJP पार्टी से
10- Bastar (ST) सीट से Deepak Baij INC पार्टी से
11- Kanker (ST) सीट से Mohan Mandavi BJP पार्टी से

 

गोवा- गोवा में 2 सीटों पर 1 चरण में 7 मई को वोटिंग होगी.
गुजरात- गुजरात में 26 सीटों पर, 1 चरण में, 7 मई को वोटिंग होगी.
हरियाणा- हरियाणा में 10 सीटों पर, 1 चरण में, 25 मई को वोटिंग होगी.
हिमाचल प्रदेश- यहां पर 4 सीटों पर, 1 चरण में, 1 जून को वोटिंग होगी.
झारखंड- 14 सीटों पर 4 चरणों में, 7, 13, 20, 25 मई और 1 जून को वोट डाले जाएंगे.
कर्नाटक- 28 सीटों पर, 2 चरणों में, 26 अप्रैल और 7 मई को वोट डाले जाएंगे.
केरल- केरल में 20 सीटों पर, 1 चरण में 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.
मध्य प्रदेश- एमपी में 29 सीटों पर चार चरणों में, 19, 26 अप्रैल, 7, 13 मई को वोट डाले जाएंगे.
महाराष्ट्र- यहां 48 सीटों पर 5 चरणों में वोटिंग होगी. 19, 26 अप्रैल, 7, 13, 20 को वोट डाले जाएंगे. चेक करें डिटेल- पहला चरण – 19 अप्रैल – रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर, चंद्रपुर दूसरा चरण 26 अप्रैल – बुलढाना, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल – वाशिम, हिंगोली, नांदेड़, परभणी तीसरा चरण 7 मई- रायगढ़, बारामती, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर, माधा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी- सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, हटकनंगले चौथा चरण 13 मई – नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी, बीड पांचवां चरण 20 मई – धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई में छह निर्वाचन क्षेत्र.
मणिपुर- यहां 2 सीटों पर 1 चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी.
मेघालय- यहां भी लोकसभा की 2 सीटों पर 1 चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी.
मिजोरम- मिजोरम में 1 सीट पर 1 चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी.
नगालैंड- 1 सीट पर 1 चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी.
ओडिशा- 21 सीटों पर चार चरणों में 13, 20, 25 मई और 1 जून को वोट डाले जाएंगे.
पंजाब- 13 सीटों पर 1 चरण में 1 जून को वोटिंग होगी.
राजस्थान- 25 सीटों पर 2 चरणों में 19, 26 अप्रैल को वोटिंग होगी.
सिक्किम- 1 सीट पर 1 चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी.
तमिलनाडु- तमिलनाडु में 39 सीटों पर 1 चरण में, 19 अप्रैल को वोटिंग होगी.
तेलंगाना- तेलंगाना में 17 सीटों पर 1 चरण में 13 मई को वोटिंग होगी.
त्रिपुरा- यहां 2 सीटों पर 2 चरणों में 19 और 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.
उत्तराखंड- 5 सीटों पर 1 चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.
उत्तर प्रदेश- यूपी में सभी 80 सीटों पर सभी 7 चरणों में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण में 19 अप्रैल को सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में वोटिंग. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाज़ियाबाद, नोयडा, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में 26 अप्रैल को वोटिंग. तीसरे चरण में सम्भल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूँ, आवंला और बरेली में 7 मई को वोटिंग. चौथे चरण में शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराईच में 13 मई को वोटिंग. पांचवे, छठे, सातवें चरण की डिटेल आना बाकी है.
पश्चिम बंगाल- यहां पर सभी 42 सीटों पर सभी 7 चरणों में वोटिंग होगी.

बिहार लोकसभा चुनाव

 

फेज तारीख निर्वाचन क्षेत्र सीट 
1 19 अप्रैल औरंगाबाद, नवादा, जमुई, गया 4
2 26 अप्रैल कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, बांका, भागलपुर 5
3 07 मई मधेपुरा, खगड़िया, झंझारपुर, सुपौल, अररिया 5
4 13 मई बेगूसराय, मुंगेर, दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर 5
5 20 मई सीतामढ़ी, सारण, हाजीपुर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर 5
6 25 मई वाल्मीकि नगर, सीवान, और महाराजगंज, 8
पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज
7 01 जून आरा, बक्सर, पटना साहिब, सासाराम, नालंदा, 8
पाटलिपुत्र, काराकाट और जहानाबाद
04 जून रिजल्ट

 

झारखंड लोकसभा चुनाव 

नंबर निर्वाचन क्षेत्र NDA उम्मीदवार INDIA उम्मीदवार 2019 में कौन जीता चुनाव कब  फेज
1 चतरा सुनील कुमार सिंह (BJP) 20 मई 5
2 धनबाद पशुपति नाथ सिंह (BJP) 25 मई 6
3 दुमका सुनील सोरेन (BJP) 01 जून 7
4 गिरडीह चंद्र प्रकाश चौधरी (AJSU) 25 मई 6
5 गोड्डा निशिकांत दुबे (BJP) 01 जून 7
6 हजारीबाग जयंत सिन्हा (BJP) 20 मई 5
7 जमशेदपुर विद्यूत बरन महतो (BJP) 25 मई 6
8 खुंटी अर्जुन मुंडा (BJP) 13 मई 4
9 कोडरमा अन्नपूर्णा देवी (BJP) 20 मई 5
10 लोहरदगा सुदर्शन भगत (BJP) 13 मई 4
11 पलामू विष्णु दयाल राम (BJP) 13 मई 4
12 राजमहल विनय कुमार हंसडक (JMM) 01 जून 7
13 रांची संजय सेठ (BJP) 25 मई 6
14 सिंहभूम गीता कोड़ा (Congress) 13 मई 4
चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.