Lok Sabha Chunav 2024: पांचवें चरण में दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र और बिहार समेत इन राज्यों में करीब 37 प्रतिशत मतदान, यहां जानें डिटेल्स

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए आज (20 मई) मतदान हो रहा है. छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 49 लोकसभा सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

इस चरण में दो ‘हाई प्रोफाइल’ सीट रायबरेली और अमेठी में भी मतदान होगा, जहां से क्रमश: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मैदान में हैं. इनके अलावा इस चरण में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की चुनावी किस्मत का भी फैसला होगा.

पांचवें चरण में महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की सात, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, ओडिशा की पांच और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख की एक-एक सीट पर मतदान हो रहा है.

दोपहर 1 बजे तक पांचवें चरण में लगभग 36.73 प्रतिशत मतदान हुआ है.
बिहार – 34.62
जम्मू – कश्मीर – 34.79
झारखंड – 41.89
लद्दाख – 52.02
महाराष्ट्र – 27.78
ओडिशा – 35.31
उत्तर प्रदेश – 39.55
पश्चिम बंगाल – 48.41

पटना में 1 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत
सीतामढ़ी लोकसभा सीट-35.1%
मधुबनी लोकसभा सीट-33.37%
मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट-37.80%
सरण लोक सभा सीट- 33.67%
हाजीपुर लोकसभा सीट- 33.10%
टोटल- 34.63%

यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत
यूपी में दोपहर 1:00 बजे तक 39.55%
अमेठी में 38.21%
बांदा में 40.20%
बाराबंकी में 44.77%
फैजाबाद में 40.77%
फतेहपुर में 39.85%
गोंडा में 36.67%
हमीरपुर में 40.71%
जालौन में 39.50%
झांसी में 43.61%
कैसरगंज में 38.50%
कौशांबी में 36.25%
लखनऊ में 33.50%
मोहनलालगंज में 41.43%
रायबरेली में 39.69%

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.