“सुरक्षित जीवन अपनाओ अपनी नियमित एचआईवी जांच करवाओ”

Holi Ad3

बदायूं। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी लखनऊ एवं जिला क्षय रोग अघिकारी / जिला एड्स अधिकारी बदायूं के निर्देशानुसार आज दिनांक 01/12/2024 (एड्स दिवस) को एक जनरल स्वास्थ्य शिविर (मिनी कैंम्प) का आयोजन प्रातः 10:00 बजे से गांव सूरजपुर ब्लाक जगत ककराला रोड बदायूं में आयोजित किया गया इस कैम्प का उद्धघाटन जिला क्षय रोग अधिकारी/ जिला एड्स अधिकारी डॉ. विनेश कुमार , डॉ. सूरज पाल , गांव सूरजपुर के प्रधान प्रमोद के द्वारा फीता काटकर किया गया ।

इस कैम्प में आए लाभार्थियों का जनरल हेल्थ चेकअप करवाया गया। कैम्प में   एच०आई०वी० /एड्स, हेपेटाइटिस बी , हेपेटाइटिस सी का परामर्श और परिक्षण, मेडिसिन आदि  की सेवाए प्रदान की गई तथा एचआईवी/एड्स, टी. बी. , हेपेटाइटिस बी , हेपेटाइटिस सी जैसीं गंभीर बीमारियों के बारे में आम जनमानस को जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया।

Holi Ad2

"Live safe, get your HIV tests done regularly"

Holi Ad1

इस कैंम्प में डॉक्टर राहुल (टेलिमेडिसन चिकित्सक) जिला अस्पताल पुरुष बदायूं,हिना अयाज (दिशा क्लस्टर बरेली), राजेश कुमार सागर जी(एस. एस. के. काउंसलर), रेशमवती (सी. एच. सी. उझानी काउंसलर), रोहित सक्सेना जी (एस. एस. के. मैनेजर), सुषमा सिंह जी (पी पी टी सी टी काउंसलर), सनी दुबे ( टी आई पीएम), दिनेश कुमार पाली (एल टी जिला चिकित्सालय बदायूं), आकाश सक्सेना (एस. एस. के. ओ आर डब्लू 2 ), अमन कुमार ( एस. एस. के. ओ आर डब्लू 1 ) एवं आशा , समस्त टी. आई. एन जी ओ स्टाफ उपस्थित रहे ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.