नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बिखेरा जलवा, तालियों से गूंज उठा युवा महोत्सव

हरदोई: हरदोई युवा महोत्सव के पांचवें दिन बीती शाम बेहद यादगार रही। इस दौरान नन्हे-मुन्ने उभरते सितारों ने मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। प्राइमरी वर्ग नृत्य प्रतियोगिता के फाइनल में करीब 72 बच्चों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी पारुल दीक्षित ने गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया। नृत्य प्रतियोगिता के फाइनल में निर्णायक की भूमिका विशाल जारवानी (दिल्ली) और विशाल अवस्थी (रोहिलखंड यूनिवर्सिटी) ने निभाई।

प्रतिभागियों में नंदिनी प्रजापति, ईशा जायसवाल, पुनर्वी शुक्ला, शानवी शुक्ला, अध्या गुप्ता (आरुषि), वर्णिका, अहम पाल, कृष पाल, प्रिंस गुप्ता, अध्या गुप्ता, और सृष्टि त्रिवेदी जैसे नन्हे कलाकार आकर्षण का केंद्र रहे।

डांस मैनेजमेंट प्रिया सिंह के निर्देशन में रहा और मंच का संचालन मनीष कुमार ने किया। आयोजन समिति से अंशू गुप्ता, सुमित श्रीवास्तव (भानु), और अभय शाह ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम की सफलता में सुनील त्रिवेदी, स्मृति मिश्रा, प्रिया सिंह, प्रांशु भारती, ऋषभ राजवंशी, कृष्णा नंदवशी, उत्कर्ष, आयुष रस्तोगी, कुणाल रजत, और राम अवस्थी सहित पूरी युवा महोत्सव टीम का विशेष योगदान रहा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.