मीरांपुर। ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में बच्चों ने रावण दहन करके अपने एवं समाज के अंदर व्याप्त बुराइयों के अंत करने का संकल्प लेते हुए विजयदशमी उत्सव मनाया ।
रामलीला का सजीव मंचन करते हुए बच्चों द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के जीवन के विभिन्न प्रसंगों को चित्रित किया तथा डांडिया नृत्य एवं शक्ति स्वरूपा नवदुर्गा की उपासना की ।
कस्बे को अग्रणी शिक्षण संस्था में आयोजित विजय दशमी उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य दीपक कुमार धीमान एवं नर्सरी विंग इंचार्ज नीरा तोमर द्वारा माँ दुर्गा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया।
नर्सरी विंग के मानव, युवान, नेक्षा, रिधवी, आरवी, क्रियांश, शौर्य, ऋषिक, अनुश्री, विवान, वान्या एवं आराध्या आदि बच्चों ने रामायण का सजीव मंचन करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया ।
देवी दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों को प्रदर्शित करते हुए निहारिका, ओजस्वी, यशस्वी, लवि, सिमरत, श्रव्या,कुशाली, माही, अवनी, भव्या, अवि वर्मा, रुद्रांश, कनक, यशवी एवं विधिका ने माँ काली द्वारा असुरों के संहार को दर्शाते हुए उत्कृष्ट नृत्य नाटिका प्रस्तुत की ।
श्री राम-लक्ष्मण एवं रावण के बीच हुए युद्ध का अंत रावण के दहन के साथ सम्पन्न हुआ । छात्र विधान ने श्री राम, विशिष्ठ कांबोज ने लक्ष्मण एवं नमन गुप्ता ने रावण की भूमिका निभाई ।
प्रधानाचार्य दीपक कुमार धीमान ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें मर्यादापुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के जीवन से प्रेरणा लेते हुए सदाचारी जीवन अपनाना चाहिए तथा बुराइयों का अंत करने में सहयोगी होना चाहिए ।
सभी बच्चों द्वारा इस विजयदशमी के अवसर पर अपने अंदर व समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त करके एक अच्छे समाज के निर्माण का संकल्प लिया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में सुमिति गुप्ता, सुगंध भट्ट, मीनाक्षी अरोरा, सोनिया धीमान, नीतिका आदि का विशेष योगदान रहा ।