खुर्जा – नगर कोतवाली में अयोजित थाना दिवस में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं एसएसपी श्लोक कुमार ने समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित को दिए।आगामी होली पर्व, रमजान एवम अन्य त्यौहार को सौहार्द पूर्ण वातावरण, आपसी भाईचारे से मनाए जाने के लिए जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं एसएसपी श्लोक कुमार ने कोतवाली खुर्जा नगर परिसर में खुर्जा नगर के हिन्दू मुस्लिम समाज के संभ्रांत नागरिकों के साथ शांति समिति की बैठक की। बैठक में त्यौहार के दृष्टिगत नगर में कराई जाने वाली व्यवस्था के बारे में अवगत कराया गया। नगर में जाम की समस्या के बारे में भी अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने त्यौहार पर सभी आवश्यक व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। नगर पालिका को त्यौहारों पर साफ सफाई, चुना छिड़काव, पेयजल आपूर्ति कराने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग को निर्बाध विद्युत आपूर्ति कराने के निर्देश दिए। जाम की समस्या से निजात के लिए दिन के समय में भारी वाहनों का नगर में प्रवेश वर्जित किया जाए। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगर में दुकानों सहित आवश्यकता वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाए। आगामी लोक सभा निर्वाचन के लिए मतदाता सूची तैयार की जा रही है। इसी के लिए आज 9 और 10 मार्च को सभी बूथों पर मतदाता सूची को पढ़कर सुनाया जाएगा। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खुर्जा कमलेश गोयल, सीओ खुर्जा वरुण सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।