मतदाता सूची में वोट, नाम व बूथ जानने के लिए लिंक जारी, 09 अप्रैल तक बनवा सकते हैं अपना वोट

Holi Ad3

बदायूँ । जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने जनपद बदायूँ के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदाता सूची में अपना वोट विवरण, नाम व बूथ आदि चेक करने के लिए लिंक व ऐप उपलब्ध है| उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में अपना नाम एपिक कार्ड नम्बर के साथ एनवीएसपी.इन पोर्टल व वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से चेक कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि किसी मतदाता का वोट पिछले चुनाव में किसी मतदेय स्थल (बूथ) पर हो और इस बार संभाजन के उपरांत उसके किसी समीपवर्ती बूथ पर भी हो सकता है। उन्होंने जनपद के सभी पात्र मतदाताओं से अपील की कि वह अपना वोट विवरण उपरोक्त लिंक पर अवश्य चेक करें। उन्होंने बताया कि अगर किसी मतदाता का वोट नहीं बना है या उपरोक्त लिंक पर उसे नहीं मिल रहा है तो वह 09 अप्रैल तक अपना मतदाता कार्ड बनवा सकते हैं।

Holi Ad2

उन्होंने बताया कि नए वोट बनवाने के लिए वह आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या जिला निर्वाचन कार्यालय बदायूं आ सकते हैं या उनके क्षेत्र की तहसील के मतदाता पंजीकरण केंद्र ( वीआरसी सेंटर) पर जाकर भी अपना वोट बनवा सकते हैं|

Holi Ad1

उन्होंने जनपद के सभी मतदाताओं से अपील की कि वह आगामी 07 मई को मतदान दिवस पर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें| मतदान एक संवैधानिक अधिकार है| उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान अवश्य करें|

Leave A Reply

Your email address will not be published.