पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से रोशन करें अपना घर

जनपद के 25,000 घरों को सोलराइजेशन का लक्ष्य

रामपुर : केंद्र सरकार द्वारा संचालित पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत उत्तर प्रदेश में 25 लाख घरों को सोलराइजेशन करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें जनपद रामपुर का लक्ष्य 25,000 निर्धारित किया गया है। इस योजना के अंतर्गत, निजी आवासों की छत पर 1 किलोवाट से 10 किलोवाट तक के सोलर पैनल संयंत्र की स्थापना की जा रही है। इस प्रक्रिया में सरकार द्वारा 1 लाख 08 हजार रुपये तक की सब्सिडी दी जा रही है। इससे लाभार्थियों को बिजली बिलों में महत्वपूर्ण राहत मिलेगी।

सोलर पैनल खरीदने के लिए बैंक से लोन की सुविधा
केंद्र और राज्य सरकार द्वारा इस योजना में सोलर पैनल खरीदने के लिए बैंकों से लोन भी मुहैया कराया जा रहा है। खासतौर पर, मध्यम और गरीब वर्ग को इस योजना में प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि वे भी सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा का लाभ उठा सकें।

अब तक की प्रगति
परियोजना अधिकारी यूपी नोएडा श्री मुकेश कुमार ने बताया कि जनपद रामपुर में इस योजना के अंतर्गत अब तक 486607 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है और 275 घरों में सोलर पैनल संयंत्र स्थापित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में यूपीनेडा से अधिकृत वेण्डरों द्वारा संयंत्र स्थापना की प्रक्रिया जारी है।

लाभार्थियों को मिल रही सब्सिडी
अब तक 203 आवेदकों के खातों में केंद्र और राज्य सरकार की सब्सिडी पहुंच चुकी है। इनमें से कुछ प्रमुख लाभार्थी हैं:

  • श्री राजपाल सिंह, सहरिया जवाहर (02 कि०वाट, 90,000/- रुपये सब्सिडी)
  • श्री हमजा ताहिर खान, जेल रोड (06 कि०वाट, 1,08,000/- रुपये सब्सिडी)
  • श्री चंचल सिंह, ककरौआ (02 कि०वाट, 90,000/- रुपये सब्सिडी)
  • श्री बलवीर, गजरौला, स्वार (02 कि०वाट, 90,000/- रुपये सब्सिडी)
  • श्री अनुज पाण्डेय, क्योरार मिलक (03 कि०वाट, 1,08,000/- रुपये सब्सिडी)

आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक लाभार्थी ऑनलाइन पोर्टल pmsuryaghar.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़:

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • बिजली बिल
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक / निरस्त चेक
Leave A Reply

Your email address will not be published.