ऐलनाबाद ,सिरसा, 11 मार्च ( एम पी भार्गव )
हरियाणा राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण, पंचकूला के निर्देशानुसार नालसा की चाइल्ड फ्रेंडली लीगल सर्विस योजना 2024 के तहत विशेष कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य बच्चों को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी देना और नि:शुल्क कानूनी सहायता के बारे में जागरूक करना है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रवेश सिंगला ने बताया कि अभियान के तहत विभिन्न गांवों और शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित किए जाने वाले इन कार्यक्रमों में लोगों को नि:शुल्क कानूनी सहायता और टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 15100 के बारे में बताया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह अभियान 13 से 28 मार्च तक सिरसा जिले के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। इसमें 13 मार्च को भाई कन्हैया आश्रम, 17 मार्च को स्लम क्षेत्र, 18 मार्च को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चट्टरगढ़ पट्टी, 19 मार्च को गांव बप्प के राजकीय विद्यालय में, 20 मार्च को राजकीय विद्यालय खैरपुर, 21 मार्च को राजकीय विद्यालय नाथूसरी चोपटा, 24 मार्च को राजकीय नेशनल महाविद्यालय सिरसा, 25 मार्च को गांव रोड़ी, 26 मार्च को सुचान कोटली, 27 मार्च को राजकीय महाविद्यालय ऐलनाबाद और 28 मार्च को राजकीय महाविद्यालय डबवाली में कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस पहल के माध्यम से बच्चों और आमजन को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा।
