जेएस कॉलेज में मनोविज्ञान विभाग के अंतर्गत किया गया व्याख्यान का आयोजन

सिकंदराबाद – शनिवार को नगर स्थित जेएस कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग द्वारा “मानसिक स्वास्थ्य पर वार्ता” शीर्षक पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ. गजनफर उल्लाह एवं चौधरी सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। यह व्याख्यान “मेंटल हैल्थ मिशन इण्डिया” के बैनर तले आयोजित था। डॉ. संजय कुमार ने अपने उद्धबोधन में बताया कि आज जीवन की जटिलताओं के बीच मनुष्य को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है। आज की युवा पीढ़ी अगर किसी कार्य को करने की ठान लें तो वे अपनी पूरी ऊर्जा के साथ उस कार्य को पूरा करने में लग जाते है ऐसे में अगर वे असफल भी हो जाये तो अपनी कमजोरियों को तलाश करते हुए पुन: लक्ष्य प्राप्ति में लग जाते हैं। इसी क्रम में समाजसेवी प्रिया पॉल एवं अभिषेक ने भी अपने-अपने विचार छात्र/छत्राओ के सम्मुख साझा किए तथा अपने – अपने विचारों से छात्रों को अवगत भी कराया। उप प्राचार्य डॉ० गजनफर उल्लाह ने विषय की महत्ता को स्पष्ट करते हुए कहा कि मानसिक रूप से स्वस्थ युवा पीढ़ी ही समाज व देश को आगे ले जाने में सहायक है। कार्यक्रम की संयोजिका मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष अंजलि सिंह रही तथा मंच का संचालन हिंदी विभाग के शिक्षक नवीन कुमार ने किया। कार्यक्रम में अंकित वर्मा, मुनीब, संगीता, रोशन परवीन, निधि सारस्वत, युधिष्ठर सिंह सोलंकी, श्वेता शर्मा, दीपक शर्मा आदि सहित स्टाफ उपास्थित रहा।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.