दौसा: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए सड़क हादसे में घायल लोगों की मदद की। अलवर से जयपुर जाते समय दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दौसा के पास हुए सड़क दुर्घटना को देखकर उन्होंने तुरंत अपना काफिला रुकवाया और घायलों की सहायता के लिए आगे आए।
जूली ने स्वयं अपनी सुरक्षा में चल रही पुलिस एक्सकोर्ट गाड़ी से घायलों को दौसा अस्पताल पहुंचाने का प्रबंध किया। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल में तुरंत इलाज सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को फोन कर निर्देश दिए।
टीकाराम जूली के इस मानवीय कदम की चारों ओर प्रशंसा हो रही है। स्थानीय लोगों ने उनके इस संवेदनशील व्यवहार को सराहा और उनकी त्वरित सहायता के लिए आभार जताया।