रामपुर. पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी एवं नगर विधायक, आकाश सक्सैना द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत पुलिस लाइन प्रांगण मे वृहद स्तर पर समस्त अधिकारी और कर्मचारीगणों के साथ साफ- सफाई कर श्रमदान किया गया एवं नगर,विधायक आकाश सक्सैना को रामपुर पुलिस की तरफ से स्मृति चिह्न सप्रेम भेंट किया गया। इसी क्रम में पुलिस लाइन प्रांगण मे स्थित विभिन्न शाखा और कार्यालयों में वृहद स्तर पर हुए साफ-सफाई का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी लाईन एवं प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में ‘स्वच्छता अभियान’ के क्रम में जनपद के सभी थानों, पुलिस चौकियों,पुलिस कार्यालय सहित विभिन्न शाखाओं में पुलिस अधिकारी और कर्मचारीगण द्वारा साफ-सफाई करते हुए श्रमदान किया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा थाना कार्यालय,बैरक व परिसर में वृहद स्तर पर साफ-सफाई की गयी।