रामपुर। राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामपुर में संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) अध्यन केंद्र 27127 में जुलाई 2024 सत्र के यूजी एवं पीजी कार्यक्रमों के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 20 सितंबर 2024 निर्धारित की गई है।
केंद्र के समन्वयक, डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि इग्नू, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन संचालित एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है, जिसकी डिग्रियां और प्रमाणपत्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त हैं। इग्नू दूरस्थ शिक्षा (ओडीएल मोड) के माध्यम से युवाओं को उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करता है, जिसमें रोजगारपरक डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और प्रोफेशनल स्नातक एवं पीजी डिग्री कार्यक्रम उपलब्ध हैं।
इग्नू में प्रवेश ऑनलाइन माध्यम से www.ignou.ac.in पर लॉगिन करके लिया जा सकता है। इसके अलावा, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यर्थियों को स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाती है।
राजकीय रज़ा पीजी कॉलेज में एम.ए. एजुकेशन, एम.एस.डब्ल्यू., एम.ए. लोक प्रशासन, एम.ए. रूरल डेवलपमेंट, बी.ए., बी.कॉम., डीएनएचई, सीआईजी, सीडीएम जैसे कार्यक्रम उपलब्ध हैं।