112 वर्ष के बुजुर्ग किसान की कृषि भूमि पर भूमाफिया ने की कब्जा करने की कोशिश
पुलिस ने हल्का लेखपाल रितू पर नहीं की अभी तक कोई कार्यवाही
गाजियाबाद। गाजियाबाद मोदीनगर के ग्राम मोहम्मदपुर कदीम निवासी रामनाथ त्यागी पुत्र स्व० बहाल सिंह 112 वर्ष के हैं।
आंखों तथा कानों से दिखना व सुनना तक बन्द हो चुका है। रामनाथ त्यागी की ग्राम में कृषि भूमि है। जो वह अपने बेटों द्वारा देख-रेख कराते हैं। परन्तु हल्का लेखपाल रितू कुछ अज्ञात साथियों के साथ मिलकर बुजुर्ग की जमीन पर कब्जा करने की फिराक में लगी हुई है।
हालांकि किसान के द्वारा एसडीएम से मिलकर, शिकायत दर्ज करायी गई है। और मोदीनगर एसडीएम ने उचित कार्यवाही का भरोसा दिया है।
लेकिन उसके बावजूद भी भूमाफियों ने दिनांक 5-4-2024 की शाम के समय, ईंटें खेत में डलवाकर, प्रार्थी की गेहूं की फसल को उजाड़ने की कोशिश की गई। और प्रार्थी के खेत पर जबरदस्ती बाउंड्री बनाकर कब्जा करने की कोशिश की गई।
जिसमें प्रार्थी व प्रार्थी के भाई द्वारा विरोध किया गया तो उन्हें भी भुगत लेने की धमकी दी गई। जिसके बाद प्रार्थी व प्रार्थी के भाई द्वारा, शोर मचाने और हल्ला-गुल्ला करने पर, उनकी आवाज सुनकर कुछ और लोग भी मौके पर पहुंच गए। सभी लोगो के विरोध करने के बाद,अज्ञात भूमाफिया वहां से मौका देखकर भाग निकले। और भागते-भागते कहने लगे कि अब तो जा रहे हैं। फिर जल्दी ही आकर भूमि पर कब्जा तो जरूर करेंगे। पीड़ित किसान पुलिस को भी शिकायत पत्र दे चुके हैं। लेकिन पुलिस द्वारा भी अभी तक हल्का लेखपाल रितू पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। जिसके चलते लेखपाल रितू के हौंसले बुलंद हैं।
जबकि लेखपाल व उसके साथियों पर पूर्व में भी, मु०अ०स० 837/2021 धारा 420, 467, 468, 471 और 506 आईपीसी में,थाना मोदीनगर में मुकदमा दर्ज है।
इतनी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी,आज तक भ्रष्टाचार की देवी रितू लेखपाल,अपने रसूक और अधिकारियों का सर पर हाथ होने की वजह से,जेल तो क्या आजतक थाने तक नहीं पहुंची। जिसके चलते पीड़ित किसान बड़ा डरा सहमा हैं। और अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए। रितू लेखपाल पर उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने के लिए। पुलिस प्रशासन से बार बार-बार गुहार लगा रहे हैं।