लालू यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में कराया गया भर्ती, अस्पताल पहुंचीं राबड़ी देवी

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया। RJD प्रमुख को शाम 4.05 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट पकड़नी थी, लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पटना के पारस अस्पताल में ही एडमिट कराना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक, दिल से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे लालू प्रसाद की तबीयत ब्लड शुगर लेवल में बढ़ोतरी के कारण खराब हो गई. आनन-फानन में RJD प्रमुख को एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाया गया और AIIMS में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि लालू यादव किडनी, हार्ट और डायबिटीज जैसी कई गंभीर बीमारियों का सामना कर रहे है। लालू यादव रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली जाते रहे हैं। जिस अस्पताल में लालू यादव पहुंचे हैं, उसके पास कार्यकर्ताओं की भीड़ इकट्ठा हो गई है। RJD समर्थक लालू यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. वहीं, अस्पताल की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.