ललित नागर का आरोप: “मेरी राजनीति हत्या हुई है, कांग्रेस ने धोखा दिया”

तिगांव: कांग्रेस नेता ललित नागर ने गुरुवार को कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए, दावा करते हुए कहा कि उनकी “राजनीतिक हत्या” की गई है। नागर ने बताया कि बुधवार रात कांग्रेस पार्टी ने उनके साथ धोखा किया, और जब पार्टी संकट में थी, तब उन्होंने ही पार्टी का झंडा ऊंचा रखा था।

उन्होंने कहा, “मैंने 15 साल से पार्टी को ऊंचा उठाने के लिए तिगांव क्षेत्र के हर घर पर जाकर जनता के लिए काम किया। लेकिन अब कांग्रेस ने मेरे साथ जो किया, उससे मुझे गहरा आघात लगा है।” नागर ने स्पष्ट किया कि तिगांव की जनता उनके साथ है और वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरेंगे।

कांग्रेस पार्टी द्वारा उम्मीदवारों की टिकट काटने के फैसले पर बोलते हुए, नागर ने कहा कि कांग्रेस ने अपने ही नेताओं को चुनावी मैदान में उतारकर पार्टी को नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इस कदम से पार्टी को फायदा होगा या नुकसान, यह तो आने वाले चुनाव परिणाम ही बताएंगे।

जनता कांग्रेस को नहीं करेगी माफ’, टिकट कटने पर फूट-फूटकर रोए ललित नागर;’

अपने फैसले से पार्टी के लिए बढ़ाई टेंशनवही दूसरी और तिगांव से कांग्रेस उम्मीदवार ललित नागर की टिकट काटते हुए सब को चोंका दिया और टिकट रोहित नागर को चुनावी मैदान मे उतार दिया जिससे आहत ललित नागर ने भी कांग्रेस पर अपनी राजनीति हत्या करने का आरोप लगाते हुए निर्दरलीय चुनाव लडने का ऐलान करते हुए आज अपना नामांकन फरीदाबाद सेक्टर १२ सचिवालय मे दाखिल किया और चुनाव मदान मे उतर गए

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.