बदायूँ में श्रमिक पंजीकरण शिविर का आयोजन

10 फरवरी तक 6 सड़का पर श्रमिक पंजीकरण शिविर

बदायूँ: बदायूँ में 10 जनवरी 2025 से 10 फरवरी 2025 तक निर्माण श्रमिकों के पंजीकरण हेतु श्रमिक पंजीकरण एवं योजनाओं की जानकारी देने के लिए श्रमिक पंजीकरण शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर नगर पालिका बदायूँ के लेबर अड्डा, 6 सड़का पर प्रातः 7:30 बजे से 9:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

पंजीकरण प्रक्रिया और निर्देश
अजीत कुमार कनौजिया ने बताया कि जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव के निर्देशों के अनुसार, निर्माण श्रमिक प्रत्येक कार्य दिवस में इस शिविर में अपना पंजीकरण करा सकते हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों से पंजीकरण शिविरों का आयोजन सुनिश्चित करने के लिए कहा। इसके अलावा, पंजीकरण में शामिल श्रमिकों का डेटाबेस तैयार किया जाएगा, और उन्हें आधार से मोबाइल लिंक कराने की जानकारी भी प्रदान की जाएगी।

आधार में संशोधन और लिंकिंग सुविधा
श्रमिकों को यह जानकारी भी दी जाएगी कि वे कक्ष सं0-27, कलेक्ट्रेट परिसर बदायूँ में आधार बनवाने के साथ-साथ अपने आधार में किसी भी प्रकार का संशोधन या मोबाइल नंबर लिंक करा सकते हैं।

शिविर की प्रगति और निगरानी
अजीत कुमार कनौजिया ने निर्देश दिए कि शिविर में उपस्थित श्रमिकों से फोन पर संपर्क कर यह सुनिश्चित किया जाए कि कितने लोगों ने पंजीकरण करा लिया है और पंजीकरण में कोई समस्या तो नहीं आई है। शिविरों के सफल आयोजन के लिए श्रम प्रवर्तन अधिकारी सतेन्द्र कुमार मिश्र को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनका मोबाइल नंबर 7084422813 है। वे स्वयं शिविर में उपस्थित रहकर पंजीकरण प्रक्रिया का संचालन करेंगे और अगले दिन की प्रगति रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.