झोला छाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने पर मजदूर की मौतः छपरा में मजदूरी से वापस आने पर लगा था बुखार, आरोपी फरार

…छपरा में झोला छाप डॉक्टर की लापरवाही से मजदूर की मौत हो गई। घटना कोपा थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान टरवा गांव निवासी राजेश राय (35) के रूप में हुई है। राजेश सोमवार शाम को मजदूरी से लौटने के बाद बुखार से पीड़ित हो गए।

परिजनों ने गांव के ही झोला छाप डॉक्टर नूरुद्दीन को बुलाया। उसने कुछ दवाएं और एक इंजेक्शन दिया। इसके बाद मरीज की हालत और बिगड़ गई। जब दोबारा बुलाया गया तो डॉक्टर आने से मना कर दिया। परिजन राजेश को जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपी नूरुद्दीन अपना घर छोड़कर फरार हो गया। मृतक की पत्नी नैना देवी ने कोपा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

रिपोर्ट आने के बाद पुलिस करेगी कार्रवाई

कोपा थानाध्यक्ष पिंटू कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के सही कारण का पता चलेगा। पुलिस जांच में जूटी है। रिपोर्ट आने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.