मीरापुर में श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने व्यापारियों से साप्ताहिक बंदी के दौरान दुकानें बन्द रखने की अपील की

रिपोर्ट: ऋतु मोहन मीरापुर

मीरापुर. कस्बें में साप्ताहिक बन्दी के दिन अचानक पहुँचे श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बाजार खुला मिलने पर व्यापारियों से साप्ताहिक बन्दी के दौरान बाजार बंद रखने की अपील की।इस दौरान व्यापारियों ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर साप्ताहिक बन्दी के दौरान दुकानें खोलने की छूट दिए जाने की मांग की।

मीरापुर कस्बें में शुक्रवार का दिन सप्ताहिक बन्दी का दिन है जिसके चलते बाजार खुला होने की सूचना पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी जानसठ रमेशचन्द्र अचानक मीरापुर के पड़ाव चौक बाजार में पहुँचे तो बाजार में हड़कम्प मच गया। इस दौरान श्रम प्रवर्तन अधिकारी रमेशचन्द्र ने व्यापारियों को समझाते हुए उनसे अपील की, कि सभी व्यापारी साप्ताहिक बन्दी को लागू किये जाने में सहयोग करें तथा साप्ताहिक बन्दी के दिन अपने प्रतिष्ठान बन्द रखें।इस दौरान व्यापारी कन्हैया लाल माहेश्वरी,अनिल नंदवानी,सुनील कुमार,विकास गोयल डब्बू,मनोज मदान, विपुल अग्रवाल,अमित राजवंशी,रामकिशन ग्रोवर,अखिल अग्रवाल,अतुल अग्रवाल, मोहित गर्ग,अभिषेक गर्ग,रामकिशोर शर्मा,विनय शर्मा,बिन्नू चावड़ा आदि ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी से आगामी त्योहारों के चलते साप्ताहिक बन्दी में छूट दिए जाने की मांग की।व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार से मिलकर त्यौहारों तक साप्ताहिक बन्दी में छूट देने के सम्बंध में वार्ता करने की बात कही।जिस पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने भी सहमति जताई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.