कुमारी सैलजा ने भगत नामदेव जी की जयंती पर धार्मिक आयोजन और रक्तदान शिविर में भाग लिया
भगत नामदेव जी की 754वीं जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित, सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने धर्मशाला के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा
- रिपोर्ट: एम पी भार्गव
ऐलनाबाद, 9 दिसंबर : भगत नामदेव जी की 754वीं जयंती के अवसर पर सुखचैन रोड, कालांवाली स्थित भगत नामदेव धर्मशाला में एक भव्य धार्मिक आयोजन हुआ। इस अवसर पर खुले पंडाल में श्री अखंड पाठ साहिब का भोग डाला गया और कीर्तन दरबार सजाया गया। इसके साथ ही रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें कई श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर सिरसा सांसद कुमारी सैलजा विशेष रूप से उपस्थित हुईं और भगत नामदेव धर्मशाला के निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की।
कुमारी सैलजा ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि संतों का जीवन समाज को एकजुट करने और सेवा करने का आदर्श प्रस्तुत करता है। उन्होंने बताया कि भक्त नामदेव जी ने हमेशा समाज के भले के लिए काम किया और लोगों को एकत्रित कर उनकी सेवा की। आज के समय में लोग राजनीति के माध्यम से जनता की सेवा करते हैं, और उनके बुजुर्गों ने इस क्षेत्र के विकास में योगदान दिया था। कुमारी सैलजा ने यह भी कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि जनता की समस्याओं का समाधान किया जाए।
उन्होंने कहा, “भगत नामदेव जी के योगदान से समाज में एकजुटता बढ़ी, और अब हम सभी का कर्तव्य है कि हम उनके दिखाए मार्ग पर चलें। यह जो आयोजन हम कर रहे हैं, वह समाज के सभी वर्गों को एकजुट करने का प्रयास है।”
कार्यक्रम के दौरान कालांवाली विधायक शीशपाल केहरवाला, गुरुद्वारा निर्मलसर साहिब तिलोकेवाला के मुख्य सेवादार बाबा गुरमीत सिंह, सोहन सिंह सरपंच थराज, और कई अन्य राजनीतिक व धार्मिक हस्तियां मौजूद थीं। इस अवसर पर पढ़ाई और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली शख्सियतों को सम्मानित भी किया गया।
कांग्रेस नेताओं के निधन पर शोक व्यक्त किया
कार्यक्रम के दौरान कुमारी सैलजा और विधायक शीशपाल केहरवाला ने हाल ही में कांग्रेस नेता सहज राम, इंद्र जैन की भाभी और व्यापारी स्व. मंगत राय की धर्मपत्नी के निधन पर शोक व्यक्त किया। वे शोक संतप्त परिवारों से मिलने उनके निवास स्थान पहुंचे और दुख की इस घड़ी में संवेदनाएं व्यक्त की।
किसानों के साथ सरकार की तानाशाही : कुमारी सैलजा
कुमारी सैलजा ने सरकार पर किसानों के प्रति तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा, “बीते दो साल पहले भाजपा सरकार ने किसानों के साथ जो व्यवहार किया था, अब वही स्थिति फिर से उत्पन्न हो रही है। शंभू बॉर्डर पर निहत्थे किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं, उन्हें रोका जा रहा है और उनकी जायज मांगों पर सरकार कोई बातचीत नहीं कर रही है।”
सैलजा ने आगे कहा, “अगर देश का किसान खुशहाल नहीं होगा तो देश कभी भी प्रगति नहीं कर सकता। इसलिए केंद्र सरकार को चाहिए कि वे किसानों से बातचीत करके उनकी मांगों को स्वीकार करें।”
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार संसद में विपक्ष को बोलने का अवसर नहीं देती और मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।