कोटपूतली-बहरोड़: मांढण थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े फायरिंग, आरोपी गिरफ्तार

कोटपूतली-बहरोड़। गांव गिगलाना में गुरुवार दोपहर फायरिंग की घटना से सनसनी फैल गई। इस घटना में मैनपाल उर्फ लाखन सिंह (38) के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरी गोली पेट को छूते हुए निकल गई।

मुख्य बिंदु:
फायरिंग के आरोपी हिस्ट्रीशीटर सोनू उर्फ दाऊद (26) को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस को देखते ही सोनू भागने लगा, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया।
भागते समय गिरने से सोनू के पैर में चोट आई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी के पास से हथियार भी बरामद हुआ।
घटना में घायल मैनपाल उर्फ लाखन सिंह को अस्पताल ले जाया गया। 3 घंटे के ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने पैर की हड्डी में फंसी गोली निकाली।
आईसीयू में रातभर निगरानी के बाद उसकी हालत सामान्य होने पर उसे छुट्टी दे दी गई।
पुलिस कार्रवाई:
थानाधिकारी रामकिशोर शर्मा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और फायरिंग के पीछे की वजह तथा आरोपी के आपराधिक नेटवर्क की जांच की जा रही है। पुलिस अब मामले की गंभीरता से पड़ताल कर रही है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.