रामपुर: भारी बरसात की वजह से कोसी नदी उफान पर आ गई, जिस वजह से रामपुर जिले के सैदनगर और क्षेत्र के दर्जनों गांवों में पानी घुस गया। मौके पर पहुंच कर जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन ने आम लोगों का हाल जाना और बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घाटमपुर, कोसी वाला मन्दिर, तोपखाना, हजरतपुर, फूलों वाली बगिया का भ्रमण कर जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन ने कहा कि लोग संयम बनाए रखे, जिला प्रशासन बाढ़ बचाव के प्रबंध कर रहा है।
गांव घाटमपुर में जलभराव को लेकर ग्रामवासियों ने प्रदर्शन किया।