विवेकानंद एकेडमी में नॉलेज फेस्ट का आयोजन, छात्रों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

मोदीनगर:  विवेकानंद एकेडमी, गोविंदपुरी में आज छात्रों के सांस्कृतिक एवं बौद्धिक उत्थान के लिए नॉलेज फेस्ट का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से समाज की प्रमुख समस्याओं को उठाया गया, जिनमें “जल ही जीवन है – पानी बचाओ”, “सोशल मीडिया का बचपन पर कुप्रभाव” और “नशा – नाश की जड़” जैसी महत्वपूर्ण विषयवस्तुओं पर संदेश दिया गया।

कार्यक्रम के समापन पर छात्रों एवं स्टाफ सदस्यों ने बुद्धि-शुद्धि यज्ञ में गायत्री मंत्रों के साथ आहुति दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य पूनम राणा ने छात्रों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि किताबी ज्ञान के साथ नैतिक शिक्षा का होना भी आवश्यक है। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए शिक्षिकाओं बिंदु शर्मा, स्वाति शर्मा, कोमल शर्मा, श्वेता अग्रवाल, पूजा गुप्ता, वर्षा कांडपाल, बरखा उपाध्याय, निशा ठाकुर, रीता जी व गुंजन त्यागी की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों को आगामी वार्षिक परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे एकाग्रता और मेहनत के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ें। यह आयोजन छात्रों के समग्र विकास के लिए प्रेरणादायक साबित हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.