जानिए कितने संपत्ति के मालिक है रायबरेली से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी, कितने अपराधिक मामले दर्ज
रायबरेली। कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी कुल 20 करोड़ 39 लाख रुपये के मालिक हैं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कैंब्रिज विश्वविद्यालय से एमफिल की डिग्री प्राप्त की है। नामांकन के साथ दाखिल शपथ पत्र के अनुसार राहुल के पास 55 हजार रुपये नकद हैं।
15 मार्च तक चल संपत्ति नौ करोड़, 24 लाख, 59 हजार 264 रुपये और अचल संपत्ति 11 करोड़, 15 लाख, दो हजार 598 रुपये है। राहुल पर 49 लाख 79 हजार 184 रुपये की देनदारी भी है। कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ 18 मुकदमे विचाराधीन हैं। एक मुकदमे में फैसला आया है, जिसकी अपील विचाराधीन है। कुल बैंक बैलेंस 26 लाख 25 हजार 157 रुपये हैं।
तो वहीं दूसरी तरफ….
भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के शपथ पत्र के अनुसार उनके पास चार लाख 50 हजार की नकदी है। एक करोड़ सात लाख 36 हजार 441 रुपये की चल संपत्ति और दो करोड़ 40 लाख रुपये की अचल संपत्ति है। भाजपा प्रत्याशी के पास एक टाटा सफारी और 130 ग्राम सोने के आभूषण हैं।
वह एक पिस्टल और रायफल के मालिक हैं।