फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। पंचांग के अनुसार इस साल महाशिवरात्रि का व्रत 8 मार्च 2024, शुक्रवार के दिन रखा जाएगा। इस दिन भगवान शिव का विधि-विधान से पूजन किया जाता है और जलाभिषेक व रुद्राभिषेक किया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भोलेनाथ और माता पार्वती विवाह के सूत्र में बंधे थे, इसलिए महाशिवरात्रि का पर्व बहुत ही खास माना गया है।
ऐसे में आइए जानते हैं कि शिवलिंग कितने प्रकार के होते हैं और घर में कौन-सा शिवलिंग रखना शुभ माना जाता है?
कितने प्रकार के होते हैं शिवलिंग?
शिवलिंग के प्रकार को लेकर लोगों के बीच अलग-अलग मत है। वैसे शिवलिंग के दो प्रकार हैं, एक अंडाकार शिवलिंग और दूसरा पारद शिवलिंग।
शैलजा शिवलिंग: यह पत्थर से बना हुआ शिवलिंग होता है।
रत्नजा शिवलिंग: रत्न से बने शिवलिंग को रत्जना शिवलिंग कहते हैं।
धातुजा शिवलिंग: धातु से बने शिवलिंग को धतूजा शिवलिंग कहा जाता है।
मृतिका शिवलिंग: जो शिवलिंग मिट्टी से बना होता है उसे मृतिका शिवलिंग कहते हैं।
दारुजा शिवलिंग: लकड़ी से बने शिवलिंग को दारुजा शिवलिंग कहते हैं।
घर में कौन-सा शिवलिंग रखना चाहिए?
घर में हमेशा पारद शिवलिंग रखना चाहिए जो कि चांदी और पारे से मिलकर बना होता है। अगर घर में शिवलिंग स्थापित कर रहे हैं तो इसकी स्थापना पूर्व दिशा की ओर मुख करके करनी चाहिए। पूजा करते समय शिवलिंग की वेदी का मुख हमेशा उत्तर दिशा की तरफ होना चाहिए।