टपूकड़ा। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय मुसारी में किशोरी मेले का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस मेले में विद्यालय की बालिकाओं ने विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए, जिनमें प्रमुख रूप से ‘जरा सम्भल के’, ‘छुकर नाम बताओं’ और ‘निशाना चूक ना जाए’ जैसे खेल शामिल थे।
अतिथियों ने किया मेले का अवलोकन
मेले के मुख्य अतिथि एसीबीईओ राजेश यादव थे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में अनील यादव, कर्ण सिंह, चंद्र प्रकाश, नवीन तायल और सोमप्रकाश शामिल थे। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य निशा यादव और स्टाफ भी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने बालिकाओं द्वारा लगाए गए स्टाल का निरीक्षण किया और उनके द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।
ग्रामीणों और छात्राओं ने लिया मेले का आनंद
ग्रामीणों और छात्राओं ने भी इस मेले का भरपूर आनंद लिया। मेले में विभिन्न तरह के खेल और प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।