ऐलनाबाद: नचिकेतन पब्लिक स्कूल, ममेरां रोड बाईपास स्थित भव्य ऑडिटोरियम में किड्स कल्चरल फेस्ट का आयोजन बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय के नन्हे विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय चेयरमैन राजेंद्र सिंह सिद्धु एवं विशिष्ट अतिथि विनोद विक्टर ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस दौरान विद्यालय के निदेशक रणजीत सिंह सिद्धु, प्रशासक अशोक कुमार मोहराना, प्राचार्य सत्यानारायण पारीक, प्रबंधन समिति सदस्य परमिंद्र सिंह सिद्धु, कपिल सुथार और शिवम सुथार भी उपस्थित रहे।
नन्हे बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की सा रे गा मा टीम द्वारा स्वागत गीत से हुई। तत्पश्चात नर्सरी, तृतीय और चतुर्थ कक्षा के विद्यार्थियों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मोहित कर दिया।
✔ नर्सरी कक्षा के नन्हे बच्चों ने “तारे जमीन पर” गीत पर नृत्य कर सभी का दिल जीत लिया।
✔ तृतीय कक्षा के विद्यार्थियों ने रानी लक्ष्मीबाई की वीरगाथा का प्रभावशाली मंचन किया।
✔ जोकर की कहानी और वृद्धाश्रम की मार्मिक प्रस्तुति ने दर्शकों को भावुक कर दिया।
✔ बॉलीवुड गानों पर आधारित डांस परफॉर्मेंस ने कार्यक्रम को और भी मनोरंजक बना दिया।
✔ गिद्धा लोकनृत्य की अद्भुत प्रस्तुति ने सभी दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
प्रतिभाशाली छात्रों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में वार्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंह सिद्धु ने अपने संबोधन में बच्चों और शिक्षकों की मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय प्राचार्य सत्यानारायण पारीक ने सभी अभिभावकों, शिक्षकों, छात्रों, सहकर्मियों और वॉलंटियर्स को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।