रिश्वत वसूलने पर सिपाही सस्पेंड,एस.एच.ओ. और इंस्पेक्टर चार्ज से हटे
एसएचओ और निरीक्षक को क्राइम ब्रांच भेजा
खुर्जा – एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि थाने में अवैध बसूली करने के मामले में खुर्जा कोतवाली नगर के सिपाही को निलंबित कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है साथ ही एसएचओ और निरीक्षक को क्राइम ब्रांच भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा की एक युवती खुर्जा में संदिग्ध परिस्थिति में पुलिस को मिली थी। युवती की सुपुर्दगी के लिए युवती के परिजनों को पुलिसकर्मी ने फोन कर हरियाणा से खुर्जा कोतवाली बुलाया था। विधवा महिला ने युवती को खुर्जा कोतवाली से वापस लाने के लिए अपने पड़ोस में रहने वाले युवक को साथ लेकर हरियाणा से खुर्जा नगर कोतवाली पहुंची। आरोप है कि युवती की खोजने और सही सलामत सौंपने के लिए हेड कांस्टेबल राजकुमार ने महिला और उसके साथ आए युवक से पैसे की माँग की । पैसे न देने पर पहले तो उसे हवालात में बंद करने की धमकी दी । मुख्य आरक्षी ने वर्दी की हनक दिखा युवक को हवालात में डाल दिया। युवक की तलाशी लेने पर उसकी जेब में रखे 25 हज़ार रुपए और अन्य सामान पास रख लिया । इस बात को लेकर हुए शोर शराबा को सुनकर पहुंचे कोतवाली निरीक्षक रवि रतन ने युवक को हवालात से बाहर कराया। युवक का बाक़ी समान देकर उसे भेज दिया लेकिन उसके पैसे वापस नहीं किए।
मंगलवार को जन शिकायत सुनने के दौरान हरियाणा की महिला ने सिपाही पर 25 हजार रुपए छीनने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया। एसएसपी ने अविलंब अपने पीआरओ धर्मेंद्र सिंह को जांच करने के निर्देश दिए। पीआरओ ने एसएसपी श्लोक कुमार को मामले की जांच रिपोर्ट सौंपी । जाँच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार को निलंबित कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत पीड़िता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई एवं इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि रतन और इंस्पेक्टर इमाम ज़ैदी की लापरवाही सामने आने पर दोनों को क्राइम ब्रांच भेज दिया गया।