खुर्जा पुलिस ने शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार
कब्जे से चोरी की बैंटरी, इन्वर्टर, घटना में प्रयुक्त गाडी व अवैध असलहा, कारतूस आदि बरामद।
बुलन्दशहर: खुर्जा पुलिस को मिली सूचना पर चैकिंग के दौरान मुण्डाखेडा चौराहे से बैंटरी इनवर्टर आदि चोरी करने वाले गिरोह के 02 शातिर अपराधियों वकील पुत्र शकील निवासी ग्राम मलगौसा थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर व रिंकू पुत्र रौदास निवासी अटेरना थाना पहासू जिला बुलन्दशहर हाल पता गली नं0 6 हनुमान मन्दिर, भागीरथी विहार गोकुलपुरी दिल्ली को गिरफ्तार किया गया।
उनके कब्जे से चोरी की बैंटरी, इन्वर्टर, घटना में प्रयुक्त गाडी व अवैध असलहा, कारतूस आदि बरामद किया गया। गिरफ़्तार अभियुक्त ई-रिक्शा व बैटरी, इन्वर्टर व अन्य सामान चोरी करने की घटना को अंजाम देते थे एवं बरामद गाडी को अभियुक्तों द्वारा घटना में प्रयुक्त किया जाता था। अभियुक्तों द्वारा चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है एवं उन पर विभिन्न धाराओं में मुक़दमे दर्ज हैं। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कल जेल भेज दिया गया है।