खैरथल: अतिरिक्त महानिदेशक विशाल बंसल ने जिले का किया वार्षिक निरीक्षण

खैरथल राजस्थान के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, कानून व्यवस्था एवं प्रशासन, जयपुर, श्री विशाल बंसल द्वारा आज 11 मार्च 2025 को जिला खैरथल तिजारा का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में पुलिस परेड का आयोजन किया गया।

पुलिस परेड और निरीक्षण
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस महोदय को डबल गार्ड द्वारा सलामी दी गई। इसके बाद मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक, जिला खैरथल तिजारा के नेतृत्व में आयोजित पुलिस परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने थाना अधिकारियों के नेतृत्व में प्रदर्शित पुलिस नाकाबंदी, क्राइम सीन एवं बलवा परेड के डेमो सीन का भी निरीक्षण किया।

पुलिस कार्यालय और शाखाओं का निरीक्षण
इसके बाद अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस महोदय ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रिजर्व पुलिस लाइन, पुलिस कंट्रोल रूम, यातायात शाखा, पुलिस शस्त्रागार, स्टोर और पुलिस मेस सहित जवानों के बेरकों का भी निरीक्षण किया।

जवानों के साथ संपर्क सभा और सामूहिक भोज
इस मौके पर पुलिस जवानों के साथ संपर्क सभा का आयोजन किया गया, जिसमें जवानों की समस्याओं को सुना गया और समाधान का आश्वासन दिया गया। इसके बाद पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ सामूहिक भोज का आयोजन किया गया।

अन्य थाना और कार्यालयों का निरीक्षण
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस महोदय ने व्रत किशनगढ़ बास और थाना ततारपुर का भी निरीक्षण किया और वहां आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.