संजीव सैमसन के साथ केरल क्रिकेट संघ का विवाद, विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर

नई दिल्ली: भारतीय टी20 टीम में अपनी जगह बना चुके संजू सैमसन (Sanju Samson) अब वनडे टीम में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इस राह में वह केरल क्रिकेट संघ (KCA) के साथ विवादों में फंसे हुए हैं। केरल क्रिकेट संघ ने उन्हें आगामी विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2024-25) में जगह नहीं दी है, जो 21 दिसंबर से 18 जनवरी तक खेड़ा जाएगा।

हालांकि, संजू हाल ही में समाप्त हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT 2024) में केरल के कप्तान थे, लेकिन उनकी टीम नॉकआउट स्टेज तक नहीं पहुंच पाई थी।

ट्रेनिंग कैम्प में नहीं लिया हिस्सा
संजू को इस टूर्नामेंट में जगह न मिलने का कारण यह है कि वह टूर्नामेंट से पहले आयोजित किए गए प्रशिक्षण शिविर का हिस्सा नहीं बन पाए थे। संजू ने इस बारे में पहले ही केसीए को ई-मेल भेजकर जानकारी दे दी थी। हालांकि, केसीए ने उन खिलाड़ियों को चयनित किया है जिन्होंने इस शिविर में हिस्सा लिया था।

मनीष पांडे और सचिन बेबी भी बाहर
संजू के अलावा, केरल के सीनियर बल्लेबाज मनीष पांडे को भी टीम में जगह नहीं मिली है। इसके अलावा, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान चोटिल हुए सचिन बेबी भी इस टूर्नामेंट से बाहर हैं। सचिन बेबी रणजी टूर्नामेंट में टीम के कप्तान थे। विजय हजारे ट्रॉफी के लिए सलमान निजार को टीम की कमान सौंपी गई है। केसीए का कहना है कि उसने इस टूर्नामेंट में युवाओं को मौका देने का फैसला किया है, इसलिए मनीष पांडे को टीम में शामिल नहीं किया गया है।

केसीए का बयान
केसीए के सचिव विनोद एस. कुमार ने संजू को टीम से बाहर किए जाने के कारणों के बारे में द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “संजू ने ई-मेल भेजकर बताया था कि वह निजी कारणों से कैम्प में हिस्सा नहीं ले सके थे। केसीए ने वायनाड में उनके बिना ही शिविर आयोजित किया था। स्वाभाविक रूप से, हमने सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों के चयन पर विचार किया जिन्होंने इस कैम्प में हिस्सा लिया। इस बारे में हमारी संजू के साथ कोई चर्चा नहीं हुई है।”

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल टीम:
सलमान निजार (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, शॉन रोजर, मोहम्मद अजहरुद्दीन (विकेटकीपर), आनंद कृष्णन, कृष्णा प्रसाद, जलज सक्सेना, आदित्य सरवटे, सिजोमन जोसेफ, बासिल थम्पी, बासिल एनपी, निधिश एमडी, ईडन एप्पल टॉम, शराफुद्दीन, अखिल स्कारिया, विश्वेश्वर सुरेश, वैशाख चंद्रन, अजनास एम (विकेटकीपर)।

Leave A Reply

Your email address will not be published.