नोएडा। हर साल की तरह इस साल भी रेलवे दुर्गा पूजा और दशहरा के लिए 34 स्पेशल ट्रेनें शुरू कर रहा है। रेलवे की तरफ से शुरू किये जाने वाले इन 34 ट्रेनों के 377 फेरे होंगे। इन ट्रेनों को खासतौर पर नवरात्रि के दौरान पूजा को देखते हुए शुरू किया जा रहा है।
रेलवे ने बताया कि इन ट्रेनों में साढ़े 5 लाख अतिरिक्त बर्थ का इंतजाम किया गया है। इनमें जनरल कोच की संख्या लगभग 1,300 है। इसके साथ-साथ रेलवे रेलवे ने लोगों से अपील की है कि रेल ट्रैक के आसपास दशहरा का कोई भी आयोजन न करें।
यात्रियों को रेलवे की सलाह
रेलवे साथ ही यात्रियों को यह सलाह भी दी है कि दलालों से टिकट न खरीदें। इसके अलावा रेलवे की तरफ से यह भी कहा गया कि दिवाली और छठ पूजा के लिए भी रेलवे ने व्यापक इंतजाम किए हैं। इसके लिए बड़ी संख्या में ट्रेनों को तैयार किया जा रखा।