सिकंदराबाद – नगर में सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर मंगलवार को विराट कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन पुराना गंज में स्थित विद्या सागर भवन जैन धर्मशाला में हुआ। सर्वप्रथम भगवान महावीर के चरणों में दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में जैन समाज प्रधान सहित कमेटी के सभी लोगों ने मिलकर सभी कवि एवं कवित्रीयों को माला व पटका पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया तत्पश्चात् कवि एवं कवित्रीयों द्वारा भगवान महावीर के मंच पर भगवान महावीर के चरणों में वंदन करके एवं मां शारदे की अर्चना करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुकेश शर्मा के द्वारा भारत देश व सामाजिक एवं हास्य कविताएं सुनाकर सभी श्रोताओं के मन को मोह लिया। वेद प्रकाश वेद, लठुरी लट्ठ, हाशिम फिरोजाबादी, अमित शर्मा, अर्चना सिंह, तुषा शर्मा, कुमार आदित्य कवियों ने भगवान महावीर पर कविताएं पढ़ी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी के वक्तव्य से सभी के मन को मोह लिया। इस शानदार कार्यक्रम में सुनने वाले श्रोतागण देर रात तक कविताओं का आनंद लेते रहे। कार्यक्रम का संचालन युवा कवि अमित शर्मा ने किया। कार्यक्रम में जैन समाज से प्रधान कमल कुमार जैन (राजू) अनिल जैन, पवन जैन कोषाध्यक्ष, राजीव जैन सचिव, कमल जैन उपाध्यक्ष, कुल्लन जैन, सोनू जैन, मंटू जैन, बंटी जैन, नरेश जैन, नितिन जैन सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।