नोएडा: कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म मैरी क्रिसमस 12 जनवरी को रिलीज़ हो गई है. हालांकि इस फिल्म की रिलीज डेट को कई बार चेंज किया गया लेकिन आज फाइनली इसे सिनेमाघरों में देखा जा सकता है. मैरी क्रिसमस इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. लेकिन फिल्म को लेकर जिस तरह की उम्मीदें लोगों को थी वैसा कुछ हो नहीं पाया. फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि मैरी क्रिसमस ज्यादा कमाई नहीं कर पाएगी.
मैरी क्रिसमस को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है जिन्होंने बदलापुर और अंधाधुन जैसी फिल्में बनाई हैं. इसे तमिल वर्जन में भी शूट किया गया है. जिसमें कई स्टारकास्ट को चेंज किया गया है. इस फिल्म को 1600 स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया है. मैरी क्रिसमस को दुनिया भर में लगभग 2200 स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया है. फिल्म का बजट तकरीबन 55 करोड़ है.
पहले दिन हुआ कितना कलेक्शन?
सैकनिल्क की रिपोर्ट की माने तो मैरी क्रिसमस ने पहले दिन सिर्फ दो करोड़ का बिजनेस किया है. हालांकि ये आंकड़ें शुरूआती हैं. लेकिन फिर भी जितनी कमाई होने की उम्मीद थी उतनी नहीं हो पाई है. शायद वीक एंड में ये कुछ और बिजनेस कर पाए.
किसने मारी बाजी?
इस शुक्रवार को चार फिल्में रिलीज़ हुई हैं. हनुमान. कैप्टन मिलर. मैरी क्रिसमस और गुंटूर करम. फिल्म हनुमान की बात करें तो साउथ स्टार तेजा सज्जा ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म की कहानी एक आम आदमी के बारे में है. जिसे भगवान से महाशक्तियां मिली हैं. वो इन शक्तियों का उपयोग धर्म की रक्षा करने के लिए करता है. वहीं धनुष स्टारर फिल्म कैप्टन मिलर को ट्विटर पर शानदार रिव्यू मिला है.
मैरी क्रिसमस में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है. महेश बाबू स्टारर गुंटूर करम को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म 12 जनवरी को अमेरिका में रिलीज़ होगी. एक्सपर्ट का मानना है कि प्रीमियर खत्म होते-होते 1.5 मिलियन डॉलर तक जा सकता है.