कस्तूरबा विद्यालयों का होगा कायाकल्प, उत्कृष्ट स्तर की सुविधाओं और संसाधनों से होंगे लैस

सीडीओ की निगरानी में खंड विकास अधिकारी विद्यालयों का कराएंगे सौंदर्यीकरण, डीएम ने दिए निर्देश

रामपुर। जनपद में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों को सभी जरूरी संसाधनों से लैस किया जाएगा। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने सभी खंड विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायत निधि, क्षेत्र पंचायत निधि या अन्य विभिन्न प्रकार की निधियों से जरूरी कार्य कराने के लिए निर्देशित किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित सभी 7 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में मौजूद संसाधनों की स्थिति एवं विद्यालय भवन की भौतिक स्थिति के बारे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार एवं खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ विस्तार पूर्वक समीक्षा की। शासन द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में सुविधाओं की उपलब्धता हेतु 31 पैरामीटर निर्धारित किए गए हैं, जिसके सापेक्ष वर्तमान में उपलब्ध संसाधन एवं जरूरतों के बारे में बैठक के दौरान विस्तृत चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के इन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों को राज्य के उत्कृष्ट विद्यालयों की श्रेणी में लाना प्रशासन की प्राथमिकता है, इसलिए मुख्य विकास अधिकारी श्री नन्द किशोर कलाल की देखरेख में सभी खंड विकास अधिकारी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के पूरे परिसर में टायलीकरण कराया जाएगा और बेहतरीन फर्नीचर उपलब्ध कराया जाएगा। विद्यालय परिसर में कहीं भी सीलन अथवा जल भराव की दिक्कत नही हो। उन्होंने कहा कि बालिकाओं की निर्बाध और उत्कृष्ट शिक्षा व्यवस्था के लिए उन्हें सभी संसाधन और बेहतरीन शिक्षा का माहौल उपलब्ध कराया जाएगा क्योंकि यहां गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बालिकाएं अध्यनरत हैं और वे भविष्य में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें, इसके लिए यह बेहद जरूरी है कि उन्हें शिक्षा का सर्वाधिक उत्कृष्ट माहौल मिले। बीते 5 वर्षों के दौरान कस्तूरबा विद्यालयों में उपलब्ध कराए गए बजट के सापेक्ष खर्च की रिपोर्ट भी जिलाधिकारी ने तलब की है। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नंदकिशोर कलाल, एसडीएम सदर मोनिका सिंह, एसडीएम बिलासपुर हिमांशु उपाध्याय, डायट प्राचार्य नीलम टम्टा और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार सहित सभी खंड विकास अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.