Karwa Chauth 2023: सरगी के साथ सुहागिन महिलाएं रखेंगी करवा चौथ का व्रत, यहां जाने आपके शहर में कितने बजे निकलेगा चांद

हिन्दू धर्म में करवा चौथ व्रत का विशेष महत्व है. प्रत्येक वर्ष यह व्रत कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन रखा जाता है. इस विशेष दिन पर सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र और परिवार में सुख समृद्धि के लिए निर्जला उपवास रखती हैं.

पंचांग के अनुसार, इस साल करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर 2023, बुधवार के दिन रखा जाएगा.

करवा चौथ पूजन विधि
सबसे पहले सूर्योदय से पहले सरगी अवश्य लें. जो कि सास अपनी बहु को देती है, यदि सास नहीं है तो जेठानी या ननद भी सरगी दे सकती हैं. सरगी नहा-धोकर स्वच्छ वस्त्र पहनकर ही ग्रहण की जाती है. इस दौरान सरगी में मिलने वाली सामग्री खाई जाती है और फिर दिनभर पर अन्न-जल कुछ भी ग्रहण नहीं किया जाता.

फिर सूर्योदय के बाद मंदिर को स्वच्छ कर पूजा की तैयारी करें और इसके लिए एक चौकी पर लाल रंग का ​कपड़ा बिछाएं. इस पर माता गौरी की मूर्ति स्थापित करें, उनके साथ भगवान शिव की मूर्ति भी स्थापित करें. इसके बाद माता पार्वती को श्रृंगार की वस्तुएं अर्पित करें.
इसलिए मिट्टी का करवा पर स्वास्तिक बनाएं और पूजा की थाली तैयार करें. पूजा की थाली में धूप, दीप, चंदन, रोली, सिंदूर और घी का दीपक अवश्य रखें. पूजा के ​बाद करवा चौथ की कथा अवश्य सुनें.

करवा चौथ 2023 पूजा शुभ मुहूर्त और चंद्रोदय का समय
पूजा शुभ मुहूर्त- शाम 05:34 मिनट से 06: 40 मिनट तक
पूजा की अवधि- 1 घंटा 6 मिनट
अमृत काल- शाम 07:34 मिनट से 09: 13 मिनट तक
सर्वार्थ सिद्धि योग- पूरे दिन और रात

चंद्रोदय का समय (दिल्ली) : 01 नवंबर 2023 की रात 08 बजकर 15 मिनट पर
नोएडा 8 बजकर 15 मिनट पर
मुंबई 8 बजकर 59 मिनट पर
जयपुर 8 बजकर 26 मिनट पर
देहरादून 8 बजकर 06 मिनट पर
लखनऊ 8 बजकर 05 मिनट पर
शिमला 8 बजकर 07 मिनट पर
गांधीनगर 8 बजकर 48 मिनट पर
इंदौर 8 बजकर 37 मिनट पर
भोपाल 8 बजकर 29 मिनट पर
अहमदाबाद 8 बजकर 50 मिनट पर
कोलकाता 7 बजकर 45 मिनट पर
पटना 7 बजकर 51 मिनट पर
प्रयागराज 8 बजकर 05 मिनट पर
कानपुर 8 बजकर 08 मिनट पर
चंडीगढ़ 8 बजकर 10 मिनट पर
लुधियाना 8 बजकर 12 मिनट पर

Leave A Reply

Your email address will not be published.