कर्पूरी ठाकुर को पहले मिल जाना चाहिए था भारत रत्न : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

नीतीश कुमार बोले काफी वक्त से हम लोग कर रहे थे मांग केंद्र सरकार को दिया धन्यवाद

समस्तीपुर। सीएम नीतीश कुमार कर्पूरी ठाकुर जनशताब्दी समारोह कार्यक्रम में शामिल होने समस्तीपुर में उनके गांव पितोजिया पहुंचे। कर्पूरी ठाकुर की जन्म शताब्दी समारोह के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर भारत रत्न का सम्मान बहुत पहले मिल जाना चाहिए था । इसके लिए लंबे समय से जदयू और सोशलिस्ट विचारधारा के दल इसकी मांग कर रहे थे । उनके पद चिन्ह पर सबको चलना चाहिए। समस्तीपुर में हेलीपैड पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत रत्न उनके त्याग का सम्मान है। वह लंबे समय से लगातार समस्तीपुर के कर्पूरग्राम आ रहे हैं। इस पूर्व कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव पितो जिया जो अब करपुरीग्राम के नाम से जाना जाता है । सीएम नीतीश ने संबोधित प्रार्थना सभा में भाग लिया। जनशताब्दी के मौके पर एक दिन पूर्व भारत रत्न की घोषणा किए जाने को के बाद से ही कर्पूरी ठाकुर के गांव कर्पूरीग्राम में लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था । लोग एक दूसरे को बधाई भी दे रहे थे। लोगों ने बताया कि अभी जो स्मृति भवन बनाया गया है । वहीं स्थल है जहां कर्पूरीठाकुर की झोपड़ी को स्मृति भवन के रूप में विकसित किया है । प्रार्थना सभा के दौरान मौके पर राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन , सीपीएम के विधायक अजय कुमार ,पूर्व विधायक अशोक सिंह, पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी विभिन्न दलों के नेता उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.