कानपुर: ऑपरेशन त्रिनेत्र से हत्या का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

कानपुर: पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत एक बड़ी सफलता प्राप्त की है, जिसमें थाना बिधनू क्षेत्र में हुई हत्या का खुलासा किया गया। यह हत्या चोरी की वारदात को अंजाम देने आए आरोपियों द्वारा की गई थी, जिनका मकसद चोरी करना था।

हत्या की वजह और वारदात का तरीका

पुलिस के मुताबिक, आरोपी चोरी की नीयत से घर में घुसे थे और वहीं सो रहे एक व्यक्ति की हत्या कर दी। आरोपियों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था। चोरों ने न केवल हत्या की, बल्कि वहां से कई सामान भी चोरी किए थे।

गिरफ्तारी और बरामदगी

पुलिस ने मामले में आरोपितों पुष्पेंद्र सिंह, महेंद्र उर्फ पुनीत, और नवनीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। इन हत्यारों के पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है, जिसमें एक कार, इन्वर्टर, इन्वर्टर के दो बैट्री, एक गैस सिलेंडर, पांच छत के पंखे और हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड शामिल है।

डीसीपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

डीसीपी दक्षिण आशीष श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर इस हत्या के मामले में हुए खुलासे की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत की और हत्या और चोरी के मामले को सुलझाया।

यह ऑपरेशन पुलिस की तत्परता और सक्रियता का उदाहरण है, जिससे इलाके में अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.