कानपुर देहात: लेखपाल संजीव सचान रिश्वत लेते गिरफ्तार

कानपुर देहात। कानपुर देहात के राजपुर में भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) कानपुर की टीम ने शनिवार को राजपुर के सिलहरा मार्ग से सिकंदरा तहसील के लेखपाल संजीव कुमार सचान को किसान से रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद लेखपाल को अकबरपुर कोतवाली लाया गया। जहां कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

दोपहर एक बजे के करीब शिकायत कर्ता किसान मन्ना सिंह ने लेखपाल संजीव कुमार को रुपये देने के लिए राजपुर थाने से 100 मीटर दूर सिल्हैरा मार्ग पर बुलाया। लेखपाल के आने व किसान के कार में बैठकर रुपये देते ही टीम प्रभारी सुशील कुमार पराशर, निरीक्षक मृत्युंजय मिश्रा व टीम में शामिल 6-8 लोगों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। टीम प्रभारी ने बताया कि मन्ना सिंह के खेत का कुर्राबंदी (जमीन बंटवारा) होना था। इसके लिए लेखपाल द्वारा 20 हजार रुपये मांग की गई थी। किसान द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। लेखपाल को 18 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.