ककराला: सोतनदी बचाओ अभियान के तहत पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव को आन्दोलन कर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

मंगलवार को जिले में चल रहे सोतनदी बचाओ अभियान के तहत आन्दोलन कर्ताओं ने जिला पंचायत अध्यक्ष के निवास पर पहुंच कर मृत प्राय हो चुकी सोत नदी को पुनर्जीवित कराने के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा सोत नदी आन्दोलन कर्ता सुमित अग्रवाल ने कहा कि सोतनदी के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मन की बात प्रोग्राम में सोत नदी के बारे में बोल कर सम्भल जिले के लोगों को बधाई दे चुके है। जहां नदी को पुनर्जीवित किया जा चुका है अगर वही काम अपने जिले में हो जाये तो जिले के सोतनदी के किनारे कर रहे लाखों किसानों को सीधा लाभ होगा और बेजुबान जीव जन्तुओं को भी फायदा होगा और लगातार गिर रहे वाटर लेवल में भी सुधार देखने को मिलेगा वहीं ज्ञापन कर्ताओं में शामिल हाकिम अफरोज खां ने कहा कि हम आन्दोलन कर्ताओं के द्वारा सोतनदी जीवित होने के बाद नदी के किनारे किनारे पेड़ पौधों को लगाकर नदी को संरक्षित किया जायेगा। जिससे फिर नदी को इतने बुरे दिन न देखने पड़े जिला पंचायत अध्यक्ष पति पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव ने कहा कि सोतनदी को पुनर्जीवित कराने में पूरा सहयोग दिया जायेगा ये अभियान जनहित में है उन्होंने कहा कि शासन को पत्राचार के माध्यम से अवगत करा कर शासन स्तर पर कार्य कराने में पूरा सहयोग किया जाएगा इस दौरान जिला योजना समिति सदस्य जैनुल आबिदीन खान लकी, पत्रकार अमित कुमार अग्रवाल, मुस्लिम सर, सोवान खां, अशोक कुमार, विमल कुमार सिंह,फैसल अंसारी, रोहित शर्मा, नरेन्द्र कुमार, शुऐब खां आदि मौजूद रहे।

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.