CJI बनने जा रहे जस्टिस खन्ना ने छोड़ी मॉर्निंग वॉक: सुरक्षा के साथ जाने से किया इनकार, बोले- इसकी आदत नहीं
नई दिल्ली: CJI डीवाई चंद्रचूड़ के सेवानिवृत्त होने के बाद, जस्टिस संजीव खन्ना भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में 11 नवंबर को शपथ लेंगे। हालांकि, CJI बनने से पहले ही जस्टिस खन्ना ने अपनी रोज की मॉर्निंग वॉक बंद कर दी है।
दिल्ली में रहने वाले जस्टिस खन्ना रोज सुबह लोधी गार्डन और अपने घर के आसपास कई किलोमीटर तक अकेले टहलने जाते थे, यह मानते हुए कि लोग उन्हें पहचान नहीं पाएंगे। लेकिन CJI का पद संभालने के कारण उन्हें सुरक्षा के साथ मॉर्निंग वॉक पर जाने की सलाह दी गई है। इस पर उन्होंने सुरक्षा कर्मियों के साथ जाने से मना कर दिया और कहा कि उन्हें इसकी आदत नहीं है।