नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को राहुल गांधी को ‘राजनीति का फेल प्रोडक्ट’ करार दिया और कहा कि उनका महिमामंडन करना कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मजबूरी है। नड्डा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के प्रति अपमानजनक टिप्पणियों का इतिहास रहा है और वह हमेशा भारत विरोधी ताकतों का समर्थन करते आए हैं।
खड़गे की चिट्ठी पर नड्डा का पलटवार
कुछ दिन पहले खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखकर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाले नेताओं पर कार्रवाई की मांग की थी। इसमें केंद्रीय मंत्री और शिवसेना विधायक द्वारा राहुल गांधी को ‘नंबर-1 आतंकवादी’ कहने पर आपत्ति जताई गई थी। नड्डा ने इस चिट्ठी के जवाब में कहा कि खड़गे का राहुल गांधी का बचाव करना उनकी राजनीतिक मजबूरी है।
‘पत्र पॉलिटिक्स’ की शुरुआत
राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा के दौरान दिए गए विवादित बयानों पर भाजपा नेताओं ने तीखी आलोचना की थी। राहुल ने अपने भाषणों में सिख समुदाय को लेकर विवादास्पद टिप्पणियां की थीं, जिसके चलते केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने उन्हें ‘देश का सबसे बड़ा दुश्मन’ और ‘नंबर-1 आतंकवादी’ कहा था। शिवसेना के विधायक ने राहुल की जीभ काटने पर इनाम तक घोषित कर दिया था। इसके बाद खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर इस तरह के बयानों पर रोक लगाने की मांग की थी।
नड्डा ने दिया करारा जवाब
जेपी नड्डा ने अपने तीन पन्नों के पत्र में खड़गे को याद दिलाया कि कांग्रेस नेताओं ने भी प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कई अपमानजनक बयान दिए हैं। उन्होंने सोनिया गांधी के ‘मौत का सौदागर’ वाले बयान का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस ने पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री को 110 से अधिक गालियां दी हैं। नड्डा ने कहा कि खड़गे राजनीतिक मजबूरी के चलते ‘फेल्ड प्रोडक्ट’ राहुल गांधी को फिर से बाजार में उतारने की कोशिश कर रहे हैं।
कांग्रेस नेताओं पर गंभीर आरोप
नड्डा ने कांग्रेस नेताओं पर भारत को बदनाम करने और पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि सैम पित्रोदा, शशि थरूर और दिग्विजय सिंह जैसे कांग्रेस नेता देश के खिलाफ षड्यंत्र रचते रहे हैं। नड्डा ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र को सबसे ज्यादा अपमानित और बदनाम करने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया है।