पत्रकार की पत्नी के साथ मां, बेटी, बेटे, ने की धक्का-मुक्की बतामिजी
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर, माँ को गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश किया गया
बेटा-बेटी पर कार्यवाही जारी…
मोदीनगर : गोविंदपुरी के मानवतापुरी निवासी,सीमा पत्नी कर्मवीर,बेटी परी, बेटा पार्थ तीनों लोगों ने रास्ते में जा रही पत्रकार की पत्नी के साथ, बतामिजी धक्का-मुक्की की जिस में पत्रकार की पत्नी चोटिल हो गई।
घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें तीनो लोग गाली-गलौज करते हुए नजर आ रहे हैं।और हाथ में डंडा लेकर वीडियो में नजर आ रहे हैं। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने घटना का संग्यान लेते हुए, मुकदमा दर्ज करते हुए।
पीड़ित का मैडिकल जांच कराने के बाद। घटना को अंजाम देने वाली मुख्य आरोपी सीमा को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। बाकी दोनों आरोपी पर भी कार्यवाही की जा रही है।