खैरथल तिजारा जिले के तिजारा उपखंड क्षेत्र में राज्य सरकार एवं जिला कलेक्टर खैरथल तिजारा के निर्देशानुसार फार्मर रजिस्ट्री एवं एग्री स्टेक प्रोजेक्ट के तहत उपखंड क्षेत्र तिजारा में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत आज ग्राम बेरला, गोठड़ा एवं भिंडूसी में आयोजित शिविरों का आज उपखंड अधिकारी संजीव वर्मा एवं तिजारा तहसीलदार द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया, तथा क्षेत्र के रजिस्टर्ड किसानों के संबंध में जानकारी ली एवं मौके पर उपस्थित किसानों एवं ग्राम वासियों को उक्त संचालित कैंपों में अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु आग्रह किया। उक्त शिविरों में पीएम किसान सम्मान निधि एवं अन्य योजनाओं का लाभ किसानों को निरंतर मिलता रहेगा, तथा राजस्व रिकॉर्ड में पारदर्शिता स्थापित होगी। निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी संजीव वर्मा, तहसीलदार कृष्ण सिंह यादव, नायब तहसीलदार विजय सिंह बैरवा उपस्थित रहे।