जोधपुर : जोधपुर पुलिस ने सात करोड़ के साइबर फ्रॉड का किया खुलासा, 15 आरोपी गिरफ्तार
साइबर शील्ड अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई
जोधपुर : जोधपुर पुलिस की साइबर सेल ने ‘साइबर शील्ड’ अभियान के तहत सात करोड़ रुपये के साइबर फ्रॉड का खुलासा किया है। इस कार्रवाई में 11 लड़कियों सहित कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में दो कॉल सेंटर के कर्मचारी और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं, जिन्होंने बुजुर्गों को धोखा देने के लिए महिलाओं से मित्रता करवाने और फिर ब्लैकमेल करने की साजिश रची थी।
फ्रेंड्स फॉर एवर क्लब से हुई लाखों की ठगी
बासनी थाना क्षेत्र के न्यू पावर हाउस रोड निवासी 57 वर्षीय पुखराज ने तनाव से मुक्ति पाने के लिए ‘ऑनलाइन फ्रेंड्स फॉर एवर’ नामक क्लब को ज्वाइन किया था। इसके बदले में उसने 1950 रुपये फिक्स डिपॉजिट के नाम पर जमा किए। क्लब ने उसे कम उम्र की महिलाओं से मित्रता करवाने का झांसा दिया, जिसके बाद क्लब की गतिविधियों और कार्ड जारी करने के नाम पर पुखराज से लगातार रुपये वसूले गए।
पुखराज से ब्लैकमेलिंग कर हड़पे गए लाखों रुपये
पुखराज से क्लब के नाम पर 57 लाख रुपये तक की वसूली की गई। मात्र दो महीनों के भीतर उसे ब्लैकमेल कर 42,23,141 रुपये ठग लिए गए। नवंबर 2024 से लेकर 10 जनवरी 2025 तक यह सिलसिला जारी रहा। अंत में परेशान होकर पुखराज ने जोधपुर के साइबर थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी नेटवर्क का पर्दाफाश किया और गिरफ्तारियां कीं।
अंतरराज्यीय गिरफ्तारियां और कार्रवाई जारी
पुलिस ने साइबर ठगी में शामिल दो आरोपियों को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया और एक अन्य आरोपी को, जो निवेश करने के झांसे में पैसा जुटाने का काम कर रहा था, गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि जांच अभी भी जारी है और सभी आरोपियों को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।