झुंझुनूं : स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने मंगलवार को एसआई भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में एक और महिला थानेदार को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला थानेदार का नाम मोनिका है, जो झुंझुनूं पुलिस लाइन में तैनात थी। मोनिका को परीक्षा में 34वां स्थान प्राप्त हुआ था।
15 लाख में ब्लूटूथ से नकल करने का सौदा
मोनिका ने 15 लाख रुपए में ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से नकल करने का सौदा किया था। यह डिवाइस उसे नकल गिरोह के सरगना पौरव कालेर ने दिया था। मोनिका ने एसआई भर्ती परीक्षा की लिखित परीक्षा में दोनों पारियों में नकल की थी। इस कारण उसने हिन्दी विषय में 200 में से 184 अंक और सामान्य ज्ञान में 200 में से 161 अंक प्राप्त किए थे।
आरोपी की इंटरव्यू में कमजोर प्रदर्शन
जब मोनिका इंटरव्यू में बैठी, तो उसने मात्र 15 अंक प्राप्त किए थे, लेकिन लिखित परीक्षा में अच्छे अंक आने के कारण उसे 34वीं रैंक मिली और वह चयनित हो गई।
अब तक 52 थानेदार गिरफ्तार
इस पेपर लीक मामले में अब तक 52 थानेदार गिरफ्तार किए जा चुके हैं, और एसओजी मामले की जांच में जुटी हुई है।
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.