झारखंड: साहिबगंज में बम विस्फोट से हड़कंप, रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त

झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहेट में अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार की रात एक बड़ी घटना को अंजाम दिया। पश्चिम बंगाल के फरक्का एमजीआर ट्रैक पर बम विस्फोट होने से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना के बाद स्थानीय पुलिस और एनटीपीसी के अधिकारी छानबीन कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र में रांगा घुट्टु टोला से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित एमजीआर रेल लाइन पोल संख्या 40/1 के समीप बुधवार रात कुछ अज्ञात लोगों ने बम विस्फोट किया। ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी उस समय हुई जब वे बुधवार की सुबह उस स्थान से गुजर रहे थे। इसके बाद उन्होंने तुरंत एनटीपीसी के कर्मियों और पुलिस अधिकारियों को सूचना दी।

ग्रामीणों के मुताबिक, उस ट्रैक से ललमटिया से फरक्का की ओर जाने वाली एक मालगाड़ी सुबह छह बजे गुजरने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक को देख लिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। एनटीपीसी के कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उस मालगाड़ी को पोल संख्या 42/2 के पास रोक दिया। एनटीपीसी के नाइट गार्ड जितेंद्र साह ने बताया कि मंगलवार रात करीब 11.30 बजे उसने विस्फोट की आवाज सुनी थी, लेकिन उसे टायर फटने की आशंका की वजह से नजरअंदाज कर दिया।

सुबह मुंशी द्वारा पटरी में बम विस्फोट की सूचना मिलने पर सीनियर अधिकारियों को अवगत कराया गया। घटना के स्थल से महज 10 फीट की दूरी पर एक तार भी बरामद किया गया है, जिससे मामले की गंभीरता बढ़ गई है।

इधर, घटना के बाद बरहरवा के एसडीपीओ मंगल सिंह, जामुदा राजमहल के एसडीपीओ विमल त्रिपाठी, बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार समेत अन्य पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं। साहिबगंज के एसपी अमित कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और एफएसएल की टीम भी आ रही है। उन्होंने हालांकि इसे नक्सली घटना मानने से इनकार किया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.