तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कनाडा में चल रहे मंदिर विवाद और पंथक मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सिखों के खिलाफ समय-समय पर गढ़ी जा रही विरोध की बातों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उनका कहना था कि कनाडा में मंदिर के बाहर केवल झड़प हुई थी, जिसे गलत तरीके से मंदिर पर हमला करार दिया गया है। उन्होंने कहा कि सिख किसी भी धार्मिक स्थल पर हमला नहीं करते।
साथ ही उन्होंने 1984 के सिख विरोधी नरसंहार का जिक्र करते हुए कहा कि तब गुरुद्वारों पर हमले हुए थे। एयर इंडिया एयरलाइंस के कर्मचारियों को सिख प्रतीक चिन्ह पहनने से रोकने की खबर पर जत्थेदार ने कहा कि भारतीय संविधान सिखों को अपने प्रतीक पहनने की अनुमति देता है और एयर इंडिया का ऐसा कदम दुर्भाग्यपूर्ण होगा।
ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने शिरोमणि अकाली दल को सिखों का मजबूत संगठन बताते हुए कहा कि “अकाली दल न कभी खत्म हुआ है और न कभी खत्म होगा।”