बदायूं जनवरी भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय आवाहन पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम संबोधन ज्ञापन सौंपा

बदायूं। कड़कती सर्दी में सुबह 10:00 बजे से ही उझानी कछला बिसौली बिनावर म्याऊं बिल्सी सहसवान उघेती इस्लामनगर जनपद भर से सैकड़ों संख्या में हरी टोपी धारी मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह जिला अध्यक्ष रमाशंकर शंखधर युवा जिला अध्यक्ष अमरपाल सिंह यादव के कुशल नेतृत्व में मालवीय आवास गृह मैं एकत्र हुए जिला अधिकारी मनोज कुमार सिंह के लिए ज्ञापन सौंपा गया। इससे पूर्व में मालवीय आवास गृह पर पंचायत को संबोधित करते हुए मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा प्रदेश में किसानों का बुरा हाल है। इस समय किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान नहीं मिल रहा ना ही गन्ना मभावबढ़ाया गया घुमंतू पशुओं के लिए सरकार द्वारा पकड़ने का आदेश दिया गया, जिसकी खानापूर्ति की गई लाखों रुपया सरकार का खर्च किया गया आज भी किसान अपनी फसलों के लिए घुमंतू पशुओं से रात दिन रखारहा है। कड़कती सर्दी में किसानों को खुले आसमान के नीचे ही रहना पड़ता है ।

January An official of Bharatiya Kisan Union Tikait submitted an address memorandum to the Chief Minister of Uttar Pradesh on the national callरात्रि में भी खेत के चारों तरफ घूम-घूम कर पशुओं को लिए भाग रहा है इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रमाशंकर शंकधार ने कहा, किसानों के लिए विद्युत विभाग द्वारा चोर बनकर रिपोर्ट लिखकर चोर बनाया जा रहा है ।उन्होंने कहा किसानों पर विद्युत विभाग द्वारा चक्रवृद्धि ब्याज लगाकर लाखों रुपया वसूल किया जा रहा है । किसानों पर जुल्म हो रहा है अन्याय हो रहा है ।वह अपनी बात किसको सुनाएं प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत किसानों के टू बैलों का विद्युत माफी का ऐलान करती है, वहीं चक्रवर्ती ब्याज लगाकर कई गुना लूटा जा रहा है। इस तरह की लूट बर्दाश्त नहीं की जाएगी इस अवसर पर मंडल के वरिष्ठ उपाध्याय चौधरी सौदान सिंह ने कहा जिले में बैंकों द्वारा किसानों पर शोषण किया जा रहा है ।

January An official of Bharatiya Kisan Union Tikait submitted an address memorandum to the Chief Minister of Uttar Pradesh on the national call बैंकों की एक समाधान मुक्ति योजना में अलग-अलग बैंकों के नियम कैसे हैं देश का संविधान और नियम एक हैं तो बैंकों द्वारा अलग-अलग नियम कैसे लागू किया जा रहे हैं। कुछ बैंक के सिर्फ ब्याज माफ कर रही हैं। कुछ बैंकों में मूलधन में से भी माफी है यह दोहरा कानून किसानों को मंजूर नहीं सरकार अपना वायदा निभाया किसानों का भी ऋण माफ किया जाए। आज मालवीय आवास में कड़कती सर्दी में टिकैत संगठन ने जोरदार नारेबाजी की थी इस अवसर पर जिले के प्रमुख महासचिव नरेंद्र कुमार सक्सेना जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठाकुर ज अजय पाल सिंह जिला उपाध्यक्ष चौधरी रमेश सिंहनगर अध्यक्ष हारून गौश युवा जिला अध्यक्ष अमरपाल सिंह यादव सदर तहसील अध्यक्ष ठाकुर अर्जुन पाल सिंह कल्याण सिंह राठौर सिपटर सिंह राजेंद्र पाठक पप्पू सैफी केसर अली कृष्ण पाल सिंह बृजपाल प्रजापति सुरेश दीवान जी योगेश यादव योगेश यादव शैलेंद्र सिंह मनोज यादव कुबेर यादव कुबेर यादव मोनू यादव अहमद वली बिल्सी तहसील अध्यक्ष अख्तर खान अंजर खान युवा जिला प्रवक्ता शाहिद अली हरचरण लाल वर्मा उझानी नगर अध्यक्ष चंद्र मोहन वर्मा श्रीपाल सिंह यादव विशेष शंख धार रणवीर सिंह और पप्पू जिला सचिव सुनील शर्मा रामकुमार शर्मा जिला उपाध्यक्ष सद्दाम हुसैन आदि लोग मौजूद हैं मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना द्वारा लिखित पत्र नगर पालिका अध्यक्ष के लिए प्रदर्शन के दौरान किसानों को सर्दी के बचने के लिए अलाव लगाने के लिए पत्र दिया था परंतु सर्दी में ठिठुरते रहेअन्नदाता नगर पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा अन्नदाताओं को नहीं लगवाए गए अलाव इस बात को लेकर किसानों में रहा आक्रोश उन्होंने कहा वक्त आने पर दिया जाएगा माकूल जवाब।*-

Leave A Reply

Your email address will not be published.